रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में 3 दिसंबर रात्रि को राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर हल्द्वानी के इंदिरा नगर बनभूलपुरा में धूमधाम के साथ बम पटाखे फोड़कर मिठाइयां बताकर जियाउद्दीन कुरैशी प्रभारी लोकसभा उधम सिंह नगर नैनीताल मोदी मित्र एवं सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय से होता हुआ एक बड़ा जुलुस वार्ड नंबर 31 और 32में हर्ष उल्लास के साथ निकल गया
इस खुशी के मौके पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के सभी कार्यकर्ताओं ने जुलूस में शिरकत की और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए इस अवसर पर श्री कुरैशी में जनता को संबोधित करते हुए कहा के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जीतकर ही मोदी जी की पूरे देश में जय जयकार हो रही है
श्री कुरैशी ने उत्तराखंड सरकार की नीतियों की तारीफ की और कहां के धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार अल्पसंख्यकों के हित में कार्य कर रही है श्री कुरैशी को जनता ने आश्वासन दिया के आने वाले नगर निगम के चुनाव और लोकसभा चुनाव में हल्द्वानी के मुसलमान सिख बहुत इसी बढ़ चढ़कर भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे श्री कुरैशी ने बताया कि
यह प्रोग्राम माननीय प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा श्री इंतजार हुसैन जी माननीय जिला अध्यक्ष नैनीताल भारतीय जनता पार्टी श्री प्रताप सिंह बिष्ट जी माननीय नगर अध्यक्ष श्री प्रताप रैकवार जी के आदेश अनुसार मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र में हषर्वुल्ला से मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन शाहिद हुसैन मास्टर जी ने किया साथी ही अध्यक्षता जहीर अंसारी जीने की, कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाल मोहम्मद अंसारी, ज़ाकिर अंसारी,नाजिम मिकरानी,
आसिफ कुरेशी,दानिश अंसारी,डॉक्टर वारसी, राजा कमल,वसीम कुरेशी, शहवेज कुरैशी,शाहबाज कुरेशी,मोहम्मद अजहरुद्दीन उर्फ शब्बू अली मोहम्मद,आबिद हुसैन,नासिर खान,वसीम सिद्दीकी,जावेद सिद्दीकी,मोहसिन सिद्दीकी, जमाल अंसारी,राशिद वारसी,राशिद सैफी, मोबिन, गुलजार सिंह, इदरीस आदि सहित आने को लोग उपस्थित थे।