


देहरादून – देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में होली के दिन एक रेस्टोरेंट में आगजनी की घटना के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रेस्टोरेंट में होली मनाने से रोकने पर हुए विवाद खड़ा कर दिया था जिसके बाद अन्य दोस्तों के साथ मिलकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक सागर (25) पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्रांट हरबर्टपुर, थाना सहसपुर, जिला देहरादून, दिनेश सिंह बिष्ट (22) पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम सीतलखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा, वर्तमान में किरायेदार ग्राम जस्सोवाला थाना सहसपुर जिला देहरादून और अंकुश कटारिया (23) पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर, जिला देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पढ़ें क्या था पूरा मामला
होली के दिन (शुक्रवार) कुछ युवक उसके रेस्टोरेंट में पार्टी कर रहे थे। इसी बीच रेस्टोरेंट में कुछ और युवक आ गए। कर्मचारियों ने युवकों से कहा कि रेस्टोरेंट पहले से बुक है। युवकों ने कर्मचारियों को रेस्टोरेंट में बैठने के लिए मजबूर किया। साथ ही कहा कि वे किसी को परेशान नहीं करेंगे। लेकिन, पार्टी के दौरान पहले पक्ष के युवकों का दूसरे पक्ष के युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। कर्मचारियों ने इसकी सूचना रेस्टोरेंट मालिक को दी। रेस्टोरेंट मालिक की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसी बीच रेस्टोरेंट मालिक भी वहां पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर रेस्टोरेंट बंद करा दिया। रेस्टोरेंट मालिक का आरोप है कि दोपहर करीब 3 बजकर 12 मिनट पर आरोपियों ने रेस्टोरेंट में आग लगा दी और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में नौ केबिन, एक हॉल, किचन वाला बड़ा हॉल, स्टाफ रूम, गार्डन और चारों तरफ बांस की बाउंड्रीवाल है। रेस्टोरेंट में राशन और अन्य सभी सामग्री थी। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट के साथ ही अंदर रखी एक बाइक भी जलकर राख हो गई।
