रिपोर्टर- समी आलम
हल्द्वानी में विद्युत कटौती का मसला जोर पकड़ता जा रहा है मंगलवार को भी शहर के लोगों ने कालाढूंगी चौराहे स्थित सहायक अभियंता के दफ्तर में प्रदर्शन किया और शहर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती को रोकने की मांग की विधायक प्रतिनिधि के नेतृत्व में आए लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 1 महीने से शहर में अघोषित रूप से विद्युत कटौती की जा रही है जिस वजह से पेयजल किल्लत भी बड़ी है लोगों के घरों में बिजली कटौती की वजह से पानी भी नहीं पहुंच रहा है। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है कड़ाके की ठंड में बिजली ना होने की वजह से कई अन्य तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है विधायक प्रतिनिधि ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी फाल्ट के चलते दिक्कतें आई थी जिसे अब दूर कर लिया गया है।

