रिपोर्ट समी आलम

हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और तीन करोड़ की लागत से बने लिगेसी बेस प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम से पहले पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित गौला संघर्ष समिति से जुड़े लोगों ने काले गुब्बारे और झंडे लेकर अपना आक्रोश प्रकट किया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता हत्या कांड, पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने व बदहाल स्वस्थ सेवाओं को ठीक करने, शहरी विकास प्रधिकरण की तानाशाही आदि के विरोध में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू की अगुवाई में ने जोरदार विरोध करते हुये काले गुब्बारे हवा में उड़ा दिये। इस दौरान पुलिस ने एहतियातन सभी को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली ले आए, इधर गौला संघर्ष समिति से जुडे़ पदाधिकारियों ने भी सर पर काला कपड़ा बांध आक्रोश जताया और कहा कि प्रदेश सरकार पिछले चार महीनों से गुमराह कर रही है पहले रॉयल्टी फिर लीज और अब गौला में खनन ओवरलोड कर दिया गया है, एक खनन सचिव आदेश कर देते हैं कि जितना मर्जी उतना खनन कर सकते हैं जो कि सरासर गलत है। प्रदेश सरकार एक दम तानाशाह हो चुकी है सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं जा रहीं हैं, राज्य सरकार की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।

