रिपोर्टर समी आलम
उत्तराखण्ड युवा काग्रेस के नव निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू का युवा कार्यकर्ताओं ने बुधपार्क में फूल माला पहनाकर जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी जताकर हर्ष जताया।

इस मौके युवा कांग्रेस के निर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने पार्टी में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर प्रदेश व देश की जनविरोधी सरकार के खिलाफ आम जन की आवाज मजबूती के साथ उठाया जायेगा।
इस मौके पर छात्र नेता जगदीश बिष्ट एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र साहू अंकुश शर्मा सीता साहू निकिता कुमारी प्रीति आर्या सचिन राठौर रितिक साहू चिरौजी लाल सुशील रॉय काजल आर्या खेमराज साहू रोहन दिवाकर मीना कश्यप आदि थे।
