रिपोर्टर- मुस्तज़र फारूकी
हल्द्वानी ।युवा बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध एवं भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्षित भट्ट व विधानसभा हल्द्वानी मोकिन सैफी के नेतृत्व में एक मशाल जुलूस का आयोजन किया। सभी युवा कार्यकर्ता ठंडी रोड पर एकत्रित हुए वहां से राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व अपने हाथों में मशाल को लेते हुए तिकोनिया की तरफ बडे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिंस और राजू रावत ने कहा कि धाकड़ धामी पूर्ण रूप से लीकेज धामी साबित हुए हैं, आए दिन परीक्षाएं लीक हो रही है और राज्य की युवा विरोधी सरकार दोषियों को सजा देने की जगह बेरोजगार युवाओ पर ही मुकदमे दर्ज कर रही है। जो कि बहुत ही निंदनीय है। प्रदेश महासचिव राधा आर्य और आसिफ अली ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में जो पेपरों की लीकेज हो रही है इसमें कहीं ना कहीं सरकार के किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का भी हाथ हैं, क्योंकि बिना उसके यह सब संभव नहीं है।
प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य और मसचिव रोहित कुमार ने कहा कि सरकार इस विषय मे सी बी आई जांच करे व दोषियों की सजा देकर युवाओं को न्याय दे। इस दौरान त्रिलोक सिंह कठायत,रीतिका आर्या, शंकर कोहली ,उमेश जोशी ,भुवन पांडे,प्रवीण भटट,विनोद कुमार, सालिम सिद्दीकी ,रोहित कुमार,हेमंत कुमार सूरज ,कमल अधिकारी,अर्णव कंबोज,खलील वारसी जावेद ,प्रवीण भट्ट, राहुल पंत,निखिल कुमार,हेमंत साहू,मनदीप सिंह,रंजीत,सुहैल सीड,अयूब,हाजी नाजिम,हजीस्लामुदिन,बिलाल,रेहमान चौधरी,रेहान हुसैन