ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
पीलीभीत। कहते हैं होनी को कोई नहीं टाल सकता होनी होकर ही रहती है भगवान के वहां से जिसका बुलावा आ जाता है उसको हर हाल में जाना होता है ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की हुई मौत। 6 लोग घायल होने की बड़ी खबर है। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के गजरौला थाना इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई। हादसे में 10 लोगों की मौत की हो गई। हादसे में 7 लोगों के घायल हो गए।
घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बरेली रेफर किया गया है। सुबह करीब चार बजे यह भीषण हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से गंगा स्नान करने के बाद बुधवार को शाम पांच बजे गोला के लिए वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टाटा एस गाड़ी पेड़ से टकरा गई। घायलों ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। यह हादसा गुरुवार को सुबह 4:00 बजे के करीब आसाम हाईवे पर गजरौला कस्बे के पास हुआ।
मौके पर 8 लोगों की मौत हो गई। दो लोगों को इलाज के दौरान अस्पताल में मृत घोषित किया गया। 7 लोग हादसे में घायल हैं, एक व्यक्ति को बरेली के लिए रेफर किया गया है। छह लोगों का इलाज पीलीभीत के जिला अस्पताल में चल रहा है।
जिलाधिकारी पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि हरिद्वार से गोला वापस आते समय गजरौला के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है। 7 लोग घायल हुए हैं। जब जिसकी मौत आती है तब वह कुदरत के करिश्मे से खुद-ब-खुद वहां पहुंच जाता है ऐसे ही इन लोगों के साथ हुआ होनी को कोई नहीं जान सकता यह सब जानते हैं यह दुनिया का खेल है सबको एक ना एक दिन इस दुनिया से जाना लेकिन की दर्दनाक हादसा सुंदर हर किसी की रूह कांप उठी ऐसा किसी के साथ ना हो ऐसी सभी दुआ करते हैं और हम भी ऐसी ही भगवान से दुआ करते हैं कभी किसी के साथ ऐसा हादसा ना हो।