मोo हसनैन ठाकुरद्वारा मुरादाबाद
यूपी विधान परिषद (MLC) चुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. कुल 27 सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें से 24 पर बीजेपी की जीत हुई है. तीन सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से आई हैं।बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं। इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ गए हैं. MLC चुनाव के नतीजों में बीजेपी फायदे में रही है. लेकिन तीन सीटों पर उसे निर्दलीय प्रत्याशियों ने झटका दिया है. बता दें कि कुल 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवार मैदान में थे. यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
1.मुरादाबाद-बिजनौरसतपाल सैनी (बीजेपी)2.रामपुर-बरेली महाराज सिंह (बीजेपी)3.पीलीभीत-शाहजहांपुर घोषणा बाकी4.सीतापुरपवन सिंह चौहान (बीजेपी)5.लखनऊ-उन्नावरामचंद्र प्रधान (बीजेपी)6.रायबरेलीदिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी)7.प्रतापगढ़अक्षय प्रताप सिंह (राजा भैया की पार्टी)8.सुल्तानपुरशैलेन्द्र प्रताप सिंह (बीजेपी)9.बाराबंकीअंगद कुमार सिंह (बीजेपी)10.बहराइच-श्रावस्तीप्रज्ञा त्रिपाठी (बीजेपी)11.आजमगढ़-मऊविक्रांत सिंह रिशु (निर्दलीय)12.गाजीपुरविशाल सिंह चंचल (बीजेपी)13.जौनपुरबृजेश सिंह प्रिंशू (बीजेपी)14.वाराणसीअन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय)15.इलाहाबाद (प्रयागराज)डॉ. केपी श्रीवास्तव (बीजेपी)16.झांसी-जालौन-ललितपुररमा निरंजन (बीजेपी)17कानपुर-फतेहपुरअविनाश सिंह चौहान (बीजेपी)18इटावा-फर्रुखाबादप्रांशु दत्त (बीजेपी)19आगरा-फिरोजाबादविजय शिवहरे (बीजेपी)20मेरठ-गाजियाबादधर्मेंद्र भारद्वाज (बीजेपी)21मुजफ्फरनगर-सहारनपुरघोषणा बाकी22गोंडाअवधेश कुमार सिंह (बीजेपी)23फैजाबाद (अयोध्या)हरिओम पांडे (बीजेपी)24बस्ती-सिद्घार्थनगरसुभाष यदुवंश (BJP)25गोरखपुर-महाराजगंजसीपी चंद (बीजेपी)26देवरिया-कुशीनगरडॉक्टर रतनपाल सिंह (बीजेपी)27बलियारविशंकर सिंह पप्पू (बीजेपी)