कालाढूंगी। कालाढूंगी से कोटाबाग को जाने वाले मार्ग में पतलिया गांव में बीच मार्ग में गड्ढा जान का दुश्मन बना हुआ है। कई लोग यहां गिरकर घायल हो चुके हैं।
यहां महादेव भूसा भंडार के पास बीच सड़क में यह गड्ढा बना हुआ है। यहां रात दिन ब्लाक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों के आवागमन के बाद भी सड़क में पड़े इस गड्ढे को ठीक न किया जाना विभागीय लापरवाही को दर्शा रहा है। पतलिया स्थित कोटाबाग मार्ग में उक्त स्थान पर सिंचाई गूल को मार्ग से निकलकर दूसरी तरफ ले जाया गया है। जहां अब यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने लगा है, और सिंचाई गूल होने की वजह से गहरा गड्ढा हो गया है। धीरे-धीरे यह गड्ढा बढ़ता जा रहा है, आये दिन यहां बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया यह क्षेत्र लोकनिर्माण विभाग रामनगर के अंर्तगत आता है। क्षेत्रवासियों ने उक्त गड्ढे को जल्द ही ठीक करने की मांग की है