बस्ती बचाओ संघर्ष समिति द्वारा श्री रवि शंकर जोशी के यहां बालग्रह
बस्ती बचाओ संघर्ष समिति बनभूलपुरा और बच्चें व महिलाए रेलवे द्वारा अतिक्रमकारी कहकर बस्ती को हटाने के सम्बन्ध में श्री रवि शंकर जोशी के यहाँ 2 जुलाई 2022 को बाल आग्रह के माध्यम से उनके द्वारा लगायी गयी जनहित याचिका वापस लेने की मांग करेंगे|
बनभूलपुरा के बच्चों के घर, स्कूल,अस्पताल अगर टूटते हैं तो बच्चों का भविष्य अंधकार में चले जाएगा|
हम सभी पत्रकार बंधुओं, बच्चे, महिलाएं, इंसाफ पसंद आम नागरिकों से अपील करते हैं कि 2 जुलाई को 12:00 बजे बसंतपुर, गौलापार रवि शंकर जोशी जी के आवास पर आमंत्रित करते हैं।
द्वारा संयोजक
टी .आर .पाण्डे
मो.न. 9897105064
बस्ती बचाओ संघर्ष समिति बनभूलपुरा