रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने जारी बयान मे कहा की उत्तराखंड मे जी 20 समिट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदृष्टि का परिणाम है।
विकास भगत ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे जी 20 का सम्मलेन उत्तराखंड के इतिहास मे अब तक का सबसे बढ़ा और सफल कार्यक्रम था जो युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के उत्तराखंड राज्य प्रति उनके कर्तव्य को दर्शाता है।
विकास भगत ने कहा की उत्तराखंड मे आय के श्रोत सिमित होने की वजह से उत्तराखंड के विकास कार्यक्रम के लिये सरकार के पास धन की कमी रहती है। ऐसे मे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का जी 20 समिट उत्तराखंड मे करवाने का निर्णय एक दूर दृष्टि का निर्णय है।
जी 20 सम्मलेन उत्तराखंड मे होने से यहाँ की वन सम्पदा, योग और अध्यात्म की चर्चा विश्व स्तर पर होगी और उत्तराखंड के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। इस समिट की वजह से उत्तराखंड पर्यटन के विश्व मानचित्र पर आ जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यटक उत्तराखंड आएगा जिससे प्रदेश के राजस्व में वृद्धि होगी। स्वरोजगार बढ़ेंगे और प्रदेश को आय प्राप्त होगी। विकास भगत ने कहा की जी समिट के जरिए मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट को बढ़ावा मिलेगा और दुनियाभर के देशों के बीच भारत में बने उत्पादों की पहुंच बढ़ेगी। इसका सीधा फायदा देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा। विकास भगत ने कहा की रामनगर मे आयोजित जी 20 समिट मे उत्तराखंड के उत्पादो का प्रमोशन और पर्वतीय भोजन को विदेशी अथितियों हेतु परोसने का निर्णय भी शानदार रहा।