रिपोर्टर-ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
आज सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत और दीप जोशी को बुलाकर अपनी आपबीती बताई शाहरुख ने,सऊदी अरब में नौकरी दिलवाने की बात कहीं ऑनलाइन गूगल पे किया गया 30 से 40 युवाओं से हल्द्वानी से दिल्ली। हल्द्वानी से यूनियन बैंक से, और यूनियन बैंक द्वारा, पैसा दिया इन ठगी के शिकार युवकों ने।सामाजिक संगठन इसकी सूचना लखनऊ सचिवालय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को देगा।उत्तराखंड के युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों करोड़ों रुपए गूगल द्वारा ऑनलाइन लाखों रुपए लिए जा रहे दिल्ली में।सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत ने जब पूछा युवकों से क्या दिल्ली में आप वह जगह बता सकते हो जहां से आपका यह पैसा मंगाया जाता था तो युवकों ने कहा हां हम बता सकते हैं मोबाइल नंबर भी दे सकते हैं।इस पर सख्त कार्रवाई करवाएगा सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ इसकी सूचना दी जा रही है। मैं समाज सेवक बीसी पंत सच के साथ सामाजिक संगठन सभी से कहना चाहता हूं ऐसे झूठे बहकावे में ना आए किसी को ऑनलाइन गूगल पर बिल्कुल ना करें इसकी सूचना आपको कहीं मिलती है ।नौकरी देने के नाम पर रुपया ले रहे हैं तो निकट चौकी थाना और सामाजिक संगठन को सूचना दें।