रिपोर्टर-समी आलम
शुक्रवार को इंद्रा नगर बनभूलपुरा क्षेत्र की जनता ने युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी के नेतृत्व में विद्युत वितरण कार्यालय का घेराव किया। जैसे कि विगत कई दिनो से क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती से आम जनता परेशान है। रोजाना कई घंटो की विद्युत कटौती विभाग द्वारा की जा रही है
जिससे बच्चो की पढ़ाई लिखाई के दिक्कतें आ रही है ,मशीनरी काम ठप पड़े हैं ,इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी ने कहा कि विद्युत विभाग अतिशीघ्र इस समस्या का निराकरण करे , जिससे आम जनता को हो रही परेशानी खत्म हो। मोनू अलमानी ने कहा कि गर्मियों में विद्युत कटौती से पानी तक मिल पाना मुश्किल हो गया जनता पर बिजली और पानी की दोहरी मार पड़ रही हैं।
अधीक्षण अभियंता नीरज मिश्रा जी ने जनता को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे। इस दौरान उत्तराखंड युवा कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिन्स,हाजी नाजिम,सुहैल सीड,तारिक मालिक,संजू उप्रेती,मनीष,इमरान इदरीसी,उवैस मिकरानी ,इमरान अंसारी,सलमान मिकरानी,मुन्ना अंसारी,मोइन सैफी,अनीस अहमद,सुहैल आदि लोग मौजूद थे ।