देहरादून हल्द्वानी। जून महीने का अंतिम सप्ताह प्रारंभ हो गया है ऐसे में अब जहां गर्मी अपने यौवन पर है वही बरसात को लेकर के भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने 5 दिनों का मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 24 से 26 जून तक रेड अलर्ट जारी किया है जबकि 27 जून को ऑरेंज अलर्ट के साथ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने. तेज बौछार होने तथा झोकेदार हवाएं चलने की संभावना व्यक्त करते हुए राज्य के पिथौरागढ़. बागेश्वर. रुद्रप्रयाग .तथा चमोली. जनपदों में कहीं-कहीं भारी बरसात की संभावना व्यक्त की है इस बीच मौसम विभाग ने 24 जून से लेकर 26 जून तक राज्य में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि 23 जून कोराज्य के उत्तरकाशी.देहरादून .टिहरी. नैनीताल. बागेश्वर जनपदों में कहीं कहीभारी बारिश हो सकती है साथ ही रेड अलर्ट को देखते हुए भारी बरसात और भूस्खलन के चलते मौसम विभाग ने लोगों से काफी सचेत रहने की जरूरत पर जोर दिया है इस बीच मौसम विभाग ने 12:00 बजे से 3:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान भी जारी किया हैजिसके तहत देहरादून.पौड़ी. टिहरी. बागेश्व.नैनीताल चंपावत तथा अल्मोड़ा जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बरसात की संभावना तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली तथा तेज बौछार होने की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है