


रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी शुक्रवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने अपने पुलिस अमले के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान चोरगलिया रोड में रेता बजरी बेचने वाले ने पूरा रोड में बजरी फैलाकर अतिक्रमण किया हुआ था उसको भी पुलिस ने रोड से हटवाया और इसके अलावा रेड़ी ठेला लगाकर कर रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।


कार्रवाई के दौरान जहां छोटे अतिक्रमणकारियों ने विरोध जताया। लेकिन पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की। इस कार्रवाई से व्यापारियों में हडकंप मचा रहा। पुलिस अमले ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रेलवे क्रॉसिंग के पास की। इस कार्रवाई के दौरान मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूर्व में ही की जानी थी।

लेकिन मौसम खराब होने की वजह से इसे रोक दिया गया था। पुलिस अमले ने रेलवे क्रॉसिंग के पास व्याप्त अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है। अगर रोड घेरकर कोई भी अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
