


ब्यूरो रिर्पोट-शमशाद उस्मानी
बरेली विगत माह शहर के जोगी नवादा में कांवड़ियों के बीच में से माहौल खराब करने के उद्देश से तमंचे से फायर करने वाले दूसरे आरोपी आनंद बाल्मिकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इस से पहले बरेली पुलिस उसके साथी हर्ष पंडित को पहिले ही ग्राफ्तार करके जेल भेज चुकी है। कावड़ यात्रा में फायर करने वाले आरोपी आनंद वाल्मीकि की ग्रफ्तारी के सम्बंध में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया की आरोप को स्वतंत्रता सेनानी पास से ग्रफ्तार किया गया है आरोपी यहां किसी से मिलने के लिऐ आया था सुचना पर पहुंची पुलिस को देख कर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। आरोपी की निशान देही पर एक तमंचा एक जिंदा और एक खाली कारतूस बरामद किया है पुलिस ने अन्य धाराओं के साथ आरोप पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 भी लगाई है।बताते चलें की विगत माह शहर के जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान दूसरे पक्ष ने कांवड़ियों द्वारा नई परंपरा डालने को लेकर एतराज जताया था इसी बात को लेकर दोनों समुदाय के लोग आपने सामने आ गए थे पुलिस ने मामले को शांति से निपटवाने का प्रयास किया मामला शान्त होते देख बवाल कराने के उद्देष से उक्त आरोपियों ने कांवड़ियों की भीड़ में से तमंचे से फायर कर दिए जिससे मामला और अधिक खराब हो गया। पुलिस को मामला शान्त कराने के लिऐ हलका लाठी चार्ज करना पढ़ा था पुलिस को तभी से आरोपियों की तलाश थी ।

