


बरेली से ब्यूरो रिर्पोट: नवाब मियां खान
बरेली 105 वें उर्स ए आला हज़रत के मौक़े पर भव्य तरीके से बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। उर्स की बड़े स्तर पर जोशो खरोश के साथ मदरसा जमियातूर रज़ा मथुरापुर सी.बी.गंज बरेली में तैयारी चल रही है तीन रोजा उर्स में इंतजामी कमेटियां किसी भी तरह की उर्स के इंतजाम में कमी नहीं छोड़ रही हैं। इसी क्रम मे उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मियाँ ) ने कहा कि यहाँ पर दरगाह से सम्बन्धित सभी ब्रांचों के साथ 09/09/2023 को उर्स स्थल पर मीटिंग रखी गई है। जिसमें सभी ब्रांचों के जिम्मेदार मौजूद रहेंगे बैठक में सभी ज़िम्मेदार अपनी अपनी राय रखेंगे उसी रोज सबको उनकी जिम्मेदारियां से नवाजा जाएगा। सभी को उनके वॉलिंटियर्स कार्ड तक्सीम किए जाएंगे जो पुलिस के साथ ड्युटी पॉइंट पर व्यवस्ता संभालने में पुलिस का सहयोग करेंगे ।जिस से आने वाले ज़ायरीन को परेशानी का सामना न करना पड़े ।

बरेली से नबाव मियां खान की रिपोर्ट
