


ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी

बरेली में जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में बहेड़ी वार्ड 16 की सीट पर हुऐ उप चुनाव में जिले के बीजेपी के तमाम नेताओं द्वारा मैदान में उतर कर भाजपा समर्थित प्रत्याशी चौधरी आराम सिंह की पुत्र वधु के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार करने के बाद भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा। भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिल्पी चौधरी की हार को राजनीति की जानकारी रखने वाले दिग्गज जिले में भाजपा के लिए बड़ा झटका मान रहे है। बहेड़ी के वार्ड-16 जिला पंचायत सदस्य के उप चुनाव में इकबाल सिंह चीमा की पत्नी सपा समर्थित प्रत्याशी जसविंदर कौर ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए भाजपा समर्थित प्रत्याशी चौदहरी आराम की पुत्र वधु शिल्पी चौधरी को 1265 वोटो से हराकर करारी मात दी है। राजनीति की जानकारी रखने वाले स्थानीय दिग्गजों का मानना है की जिला पंचायत उप चुनाव बहेड़ी के वार्ड 16 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी की इस हार से आने वाले समय में जिले की राजनीति में भी भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बुधवार को हुऐ मतदान के दो दिन बाद शुक्रवार दोपहर को उपचुनाव के नतीजों की घोषणा की गई जिसमे सपा समर्थित प्रत्याशी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हराकर जीत का परचम लहराया।जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी इकबाल सिंह चीमा की पत्नी जसविंदर कौर ने 8611 वोट प्राप्त कर जीत का जीत दर्ज की। जबकि उनकी प्रतिदंदी भाजपा समर्थित प्रत्याशी चौधरी आराम सिंह की पुत्र वधु शिल्पी चौधरी को 7353 वोट मिले। वहीं कला वती मौर्य को 1163 और और दीक्षा गंगवार को 3964 वोटों से सब्र करना पड़ा। सपा समर्थित प्रत्याशी की जीत पर बहेड़ी विधायक सपा के महासचिव अताउर्रहमान ने प्रत्याशी सहित जनता को बधाई देते हुऐ कहा की ये सपा प्रत्याशी नहीं बल्कि जनता की जीत है। जनता ने झूट को हराने के लिए सच पर, अशांति को मिटाने के लिए शांति और सौहार्द पर, मोहर लगाकर सपा समर्थित प्रत्याशी को जिताया है इस जीत बधाई की असली हकदार जनता है बुधवार को हुआ था मतदान
वार्ड-16 के जिला पंचायत सदस्य की रिक्त सीट पर बुधवार को उपचुनाव हुआ था। उपचुनाव में 34 मतदान केंद्रों पर 56.6 फीसदी मतदान हुआ था। करीब 21,700 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को सुबह सात बजे से शुरू हुई। दोपहर तक चुनाव नतीजे घोषित कर दिए।

