ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बरेली- नवाब मियां खान- हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर जामिआतुर्रज़ा में 10 सितंबर से शुरू होने जा रहे विश्व प्रसिद्ध हुज़ूर 105 वॉ उर्स-ए-रज़वी में तमा तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और देश विदेश से ज़ायरीन जामिआतुर्रज़ा में पहुंच रहे हैं |
उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि,क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी, की सरपरस्ती में होने जा रहे उर्से आला हज़रत की तैयारी पूरी हो चुकी जमात के राष्ट्रिय महासचिव फरमान मियाँ ने बताया देश-विदेश से ज़ायरीन बरेली शरीफ पहुंच रहे हैं, देश के अलग अलग जगह से ज़ायरीन बस लेकर जामिआतुर्रज़ा पहुंच रहे हैं, जोकि 10 सितंबर तक जारी रहेगा। ज़ायरीन ने दरगाह आला हज़रत व दरगाह ताजुश्शरिया पर हाज़री दी उसके साथ साथ गुल पोशी व चादर पोशी भी की। उर्स-ए-रज़वी के मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार संपन्न होंगे। इमाम अहमद रजा कांन्फ्रेंस फिर देर रात को 01 बजकर 40 मिनट पर हुजूर मुफ्ती आज़म हिन्द (मुस्तफा रजा खां) के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। आखरी दिन 12 सितंबर बरोज़ मंगल दरगाह मदरसा जामियातुर रज़ा और ताजुश्शरिया में बाद नमाज-ए-फज्र कुरानख्वानी नात-ओ-मनकबत होगी। सुबह 10 बजे से देश-विदेश के मशहूर उलमा-ए-इकराम व मशाईख-ए-किराम की तकरीर होगी। दोपहर को 2 बजकर 38 मिनट पर इमाम अहले सुन्नत सरकार आला हजरत का कुल शरीफ मनाया जाएगा। इसी के साथ तीन रोजा उर्स का समापन हो जायेगा।महिलायेँ उर्स में शिरकत न करें और जो लोग किसी वजह से उर्स में शिरकत नहीं कर पाएं इसके लिए उर्स का ओडियो लाइव प्रसारण मुफ़्ती असजद रज़ा के सोशल मीडिया चैंनलों व वेबसाइट पर किया जायेगा, जिससे देश व दुनिया में सुना जा सकता है |
उर्स के सभी कार्येक्रम इस प्रकार होंगे
1- 10 सितम्बर 2023 वा मुकाम खानकाहे ताजुश्शरिया में बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी नातों मनकबत व मुफ़स्सिरे आज़म का कुल शरीफ़।
2- सुबह 7:10 पर व बाद नमाज़े ईशा नातों मनकबत व उलमा ए किराम की तकरीर व कुल शरीफ हुज्जतुल इस्लाम 10 बज कर 35 मिनट पर ।
3- 11 सितम्बर 2023
बामुकाम जामियातुर्रजा, मथुरापुर बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी ।
4- बाद नमाज़े असर नातों मनकबत व कुल शरीफ हुजूर ताजुश्शरिया 7 बज कर 14 मिनट पर |
5- बाद नमाज़े ईशा इमाम अहमद रजा़ कॉन्फ्रेंस उलमा ए किराम व जश्ने इल्मो फज्ल के बाद रात 1 बज कर 40 मिनट पर मुफ्ती ए आजम का कुल शरीफ ।
6- 12 सितम्बर 2023
वा मुकाम जामियातुर्रजा, मथुरापुर बाद नमाज़े फजर कुरआन खव़ानी नातों मनकबत व उलमा ए किराम की तकरीर।
7- व 2 बज कर 38 मिनट पर कुल शरीफ आला हज़रत । उपरोक्त कार्यक्रम सम्पन्न कराने में डॉ मेहँदी हसन, हाफिज इकराम, शमीम अहमद, मौलाना शम्स, मौलाना निजामुद्दीन, नदीम सोभानी, मोईन खान, आबिद नूरी, क़ारी मुर्तज़ा, कारी वसीम, कौसर अली, यासीन खान, सय्यद रिज़वान, अब्दुल सलाम, गुलाम हुसैन, दांनी अंसारी आदि लोग मौजूद रहेंगे।