ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बहेड़ी-शमशाद उस्मानी-जनपद बरेली के बहेड़ी में नगर के मोहल्ला शाहजी नगर लाईन पार नई बस्ती मुंडिया अड्डे पर वार्ड 21 के सभासद वाजिद अंसारी के अथक प्रयास से फुंके हुऐ ट्रांसफार्मर को बदलवाकर रखवाया गया नया ट्रांसफार्मर। शिनावार को लगभग 11 बजे मुंडिया अड्डे पर रखा 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर ओवर लोडिंग की वजह से फुंक गया था जिसके कारण।लगभग तीन सौ घर ऐसे थे जो ट्रांसफार्मर के फुंकने के कारण कल से अंधेरे में डूबे पढ़े थे। जिस की वजह से आटा तेल चक्की टुकटुक चार्चिंग से लेकर जिन घरों में पानी के कनेक्शन आदि थे वह सभी बंद पड़े थे। बरसात की अंधेरी रात घरों में चोर उचक्कों, सांप कीड़ों के घुसने का डर लोगों को सताने लगा। मोबाइल चार्ज करने के लिए लोगों को बाजारों का रुख करना पड़ रहा है। बताते चलें लाईन पार नई बस्ती मुंडिया अड्डे पर रखा 250केवीए का ट्रांसफॉर्मर ओवर लोडिंग के चलते अब से डेड माह पहिले भी फुंक चुका है परंतु विभाग ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया की ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड कहां से पढ़ रहा है इसी ओवर लोडिंग के कारण दुबारा फिर शनिवार करीब 11 बजे फुंक गया जिसके कारण बस्ती के करीब तीन सौ से अधिक घरों में अंधेरा छा गया। मुहल्ले में तो अंधेरा छाया ही रहा इसके अलावा आटा तेल चक्की, टुक टुक चार्जिंग प्वाइंट आदि भी प्रभावित रहे बरसात की अंधेरी रातों में लोगों को चोर उचक्कों सांप कीड़ों का। अपने घरों में घुसने का डर बना हुआ है। मोहल्ले वालों की परेशनी को देखते हुऐ वार्ड सभासद वाजिद अंसारी कल से विभाग के आधिकारियों से नया ट्रांसफर्र लगवाने के लिए प्रयास करते रहे। रविवार को विभाग के अधिकारिओं की अनुमत से सभासद पावर हाऊस से नया ट्रांसफार्मर उठवाकर लगवाया तब कहीं जाकर मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली। अब देखना ये है ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड किस वजह से पढ़ रहा है इसकी तहकीकात करते है या फिर से ट्रांसफार्मर फुंकने का इंतजार करेंगे।