ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बरेली- शमशाद उस्मानी- बहेड़ी में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने शहर के लोगों की बड़ाई मुसीबत। बहेड़ी सहित पूरे क्षेत्र में दो दिन से लगातर हो रही बारिश के कारण हुए जलभराव से नागरिकों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जहां एक ओर शहर वासी जलभराव से जूझते रहे तो, वहीं दुसरी ओर पालिका के अधिकारी कर्मचारी गायब रहे। जिन बस्तियों में जल भराव की समस्या अधिक है उन बस्तियों में नगर पालिका द्वारा पानी निकासी के इंतजाम कराना तो दूर की बात। किसी ज़िम्मेदार ने अभी तक उन बस्तियों के बाशिंदो का हाल जानना तक मुनासिब नहीं समझा। दो दिन की वारिश में नगर पालिका की ओर से जलभराव से नागरिकों को राहत दिलाने के लिए की गई तैयारियां कागजों तक सीमित दिखीं।शुक्रवार की रात से शुरू बारिश रविवार तक रुक रुक कर होती रही। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ गई। शहर क्षेत्र के बरेली रोड मीना बाजार में घुटनों तक पानी भर गया जिससे दुकानदारों को ग्राहक न आने की वजह से काफ़ी नुकसान उठाना पढ़ रहा है।मोहहल्ला शाहजी नगर लाईन पार की बस्ती में लोग जलभराव के कारण घर से निकलने तक को परेशान हैं। इसके आलावा नाले के पार की बस्ती के लोगों का तो जलभराव के कारण जीवन नर्क बन चुका है। पानी की निकासी के लिए नगर पालिक ने बस्ती में अभी तक एक भी नाली का निर्माण नहीं कराया है।बस्ती में पिछले जल भराव का पानी सूख नहीं पाता है तब तक दुबारा बारिश से जल भराव हो जाता है। उक्त बस्ती में अधिक दिनों तक जलभराव रहने के कारण ठहरे हुऐ पानी से दुर्गंध उठने लगी है। जिसके कारण बस्ती में अनेक संक्रमक बीमारियों के बढ़ने का खतरा बन गया है। यही नहीं शहर में अनेक बस्तियां ऐसी हैं जहां लोगों को पानी मंझाकर आना जाना पड़ा। मोहल्लों की दुकानों, और घरों में पानी भरने से घरों में सीलन आने के कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जल भराव से कच्ची बस्तियों में कीचड़ फैलने के कारण राहगीर फिसल कर गिर पढ़ कर निकलने को मजबुर हैं। पंरतु पालिका प्रशासन इन लोगों की इस मुसीबत से पूरी तरह बे परवाह बना हुआ है।