ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बरेली पत्रकार रियाज़ अंसारी ने आज एक बार फिर इंसानियत और मानवता का परिचय देते हुऐ बीस वीं बार रक्तदान करके मानवता की मिशाल पेश की। ग्राम पंचायत क्योलड़िया निवासी पत्रकार रियाज़ अंसारी समय समय पर जरूरतमंदों को बरसों से रक्त दान करते रहे हैं। विगत दिवस ग्राम पंचायत क्योलड़िया निवासी बीरपाल को हीमोग्लोबिन की समस्या आ गई थी ।बीरपाल ने जब अपना हीमोग्लोबिन का टेस्ट कराया तो बीरपाल के शरीर में लगभग चार प्वाइंट था। जिस को लेकर बीरपाल को काफ़ी समस्या हो रही थी डाक्टर ने बीरपाल को व्लड चड़ाने की सलाह दी।आज बीरपाल के परिजन उसको लेकर बरेली स्थित डाक्टर शहवाज के अस्पताल अल शिफा पहुंचे ।तब बीरपाल के परिजनों ने ब्लड के लिए रियाज़ अंसारी से बात की तो रियाज़ अंसारी ने फौरन बरेली आई एम ए व्लड बैंक पहुंच कर बीरपाल के लिए ब्लड डोनेट किया। साथ ही रियाज़ अंसारी ने लोगों से ब्लड डोनेट करने का अह्बान किया ।उनहोनें कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है इस लिए लोगों को ब्लड डोनेट करते रहना चाहिए ।जिस से किसी की जान बचाई जा सके आप को बता ते चलें की आज रियाज़ अंसारी ने बीस वी बार ब्लड डोनेट किया है। रियाज़ अंसारी समय समय पर ब्लड डोनेट करते रहते हैं उन्होंन कहा जाति धर्म से हटकर लोगों को ब्लड डोनेट करते रहना चाहिए। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता रियाज़ अंसारी ने एक फिर ये बता दिया की इंसानियत और मानवता से बड़ा कोई धर्म नही होता। उन्होंने लोगों से आपसी भाई चारे की अपील की है पेशे से पत्रकार रियाज़ अंसारी इस से पहले भी कई लोगों को अपना ब्लड डोनेट कर चुके हैं । रियाज़ अंसारी ने कहा की लोगों को जाति धर्म से हटकर ब्लड डोनेट करते रहना चाहिए जिस से किसी मरीज़ की जान बचाई जा सके