ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बहेड़ी बरेली-नगर के मोहल्ला नूरी नगर में खेत की मेंढ पर बंधे तारों के पास मुहल्ले में रह रही महिला की बकरी के चले जाने पर विरोधियों ने जबरन घर में घुसकर महिला और उसके पुत्र को लाठी डंडों से बुरी तरह पीट कर जान से मारने की धमकी दी है।महिला के प्रार्थ पत्र के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मोहल्ला नूरी नगर निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की मगंलवार दिन में करीब 11बजे पीड़ित की बकरी मोहल्ले के ही तारिक शम्स, नासिर शम्स पुत्र गण शमशुद्दीन उर्फ कल्लू के खेत की मेंढ़ पर बंधे तारों के पास चली गईं जिससे उपरोक्त तारिक शम्स, नासिर शम्स, पुत्र गण शमशुदीन उर्फ कल्लू, नसीर,नदीम पुत्र गण स्व0 कमालुद्दीन घोड़े वाले, निवासी नूरी नगर थाना बहेड़ी लाठी डंडों के साथ जबरन प्रार्थनी के घर में घुस आए और आते ही प्रार्तनी और उसके पुत्र को लाठी डंडों लात घूंसे से मारा पीटा चीख पुकार सुन कर मोहल्ले वाले इकट्ठा हो गए लोगों को इकट्ठा होते देख उपरोक्त सभी तमंचा लहराते हुए आइंदा को जान से मारने की धमकी देते हुऐ भाग गए। पीढ़ित ने पुलिस को बताया की उपरोक्त सभी शातिर और दबंग किस्म के लोग हैं वह छिपते छिपाते रिर्पोट लिखाने आई है।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।