रिपोर्ट – समी आलम
हल्द्वानी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने प्रदेश की धामी सरकार के कार्यकाल में हो रहे विकास कार्यों को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि धामी सरकार राज्य को प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री दिन रात देश-विदेश का दौरा कर बड़े-बड़े औद्योगिक घराने को उद्योग लगाने के लिए उत्तराखंड में आमंत्रित कर रहे हैं, उत्तराखंड के पलायन और रोजगार की समस्या को दूर करने के लिए उद्योग के क्षेत्र में दिन-रात काम किया जा रहा है। सुरेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा अब तक लगभग एक लाख करोड़ के इन्वेस्टर मीट के लिए एमओयू साइन किए गए हैं। अगले माह भव्य इन्वेस्टर समिट होना है जिससे कि राज्य में रोजगार और रोजगार की दिशा में प्रदेश आत्मनिर्भर बन सके। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब कुमाऊँ मंडल में पर्यटकों का अंबार आएगा, जिस तरह प्रधानमंत्री ने देश दुनिया को उत्तराखंड आने का न्योता दिया है, आने वाले समय में यहां आर्थिक रूप से लोग और भी सशक्त होंगे।