रिपोर्टर-समी आलम
- मोदी सरकार इजरायल का समर्थन बंद करे और युद्ध पर रोक लगाने का समर्थन करे
- फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता
- वाम संगठनों द्वारा हल्द्वानी में प्रतिवाद
भाकपा-माले, पछास ने फिलिस्तीन में बच्चों, महिलाओं समेत हजारों नागरिकों के जारी जनसंहार पर तत्काल रोक लगाने की मांग के साथ देशव्यापी विरोध के आह्वान पर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित की। इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर बमबारी करते हुए एक माह बीत चुका है और इजराइली सेना ने बेशर्मी से अस्पतालों, रिहायशी इलाकों, घरों पर हमला करके हजारों नागरिकों को मार डाला है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं।
अमेरिकी साम्राज्यवाद के इजराइल के साथ गठजोड़ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की गई कि अमेरिका को तत्काल युद्धविराम सुनिश्चित करना चाहिए और फिलिस्तीनी जनसंहार के लिए इजरायली रक्षा बलों को वित्तपोषण, हथियार और समर्थन देना बंद करना चाहिए।
भाकपा माले ने यह भी मांग की कि, मोदी सरकार अमेरिका-इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के जनसंहार को बढ़ावा देना और इजरायल का समर्थन बंद करे अंतराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध पर तत्काल रोक लगाने की मांग का समर्थन करे।
गौरतलब है कि यह विरोध प्रदर्शन पूरे देश में 7 से 10 नवंबर तक हो रहे हैं, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन भारतीय रक्षा और विदेश मंत्रियों के साथ 2 + 2 मंत्रिस्तरीय संवाद में भाग लेने के लिए भारत आने का कार्यक्रम है।
विरोध प्रदर्शन में माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री के के बोरा, किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, पछास के महासचिव महेश, वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी कमलेश मेहता, नैन सिंह कोरंगा, निर्मला शाही, सायमा सिद्दकी, कमल जोशी, प्रभात पाल, रियासत अली, रमेश कुमार, मुकेश गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।