बहेड़ी में बेताब समाचार एक्सप्रेस की महिला पत्रकार अनीता देवी के खिलाफ बहरी पुलिस द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच के संबंध में पत्रकार सुरक्षा महासमिति के मंडल अध्यक्ष रईस खांन के नेतृत्व में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बहेड़ी पुलिस द्वारा महिला पत्रकार के खिलाफ लिखे गये फर्जी मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराए जाने एवं पीड़ित पत्रकार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रईस खांन, वरिष्ठ पत्रकार मुस्तकीम मंसूरी, नीरज सक्सेना, नाज़िश अली, रफी मंसूरी, नाजिम अली, मोहम्मद रफी, फैजान नियाजी, नवाब सिंह यादव, सत्येंद्र प्रताप सिंह, अजीत कुमार, प्रमोद श्रीवास्तव, देवेंद्र पटेल, अमित कुमार, आज़म खांन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे हैं।