विकसित भारत संकल्प यात्रा 2023 बहुउद्देशीय शिविर का ग्राम गुलरिया लहरी में सफल आयोजन किया गया इस अवसर पर गुलरिया लहरी सरकारी जूनियर स्कूल मैं यह आयोजन किया गया सभी ग्रामवासी और ग्राम की महिलाएं भी उपस्थित रही बहुउद्देशीय शिविर में चिकित्सा विभाग कृषि विभाग आंगनवाड़ी विभाग के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे सभी अधिकारियों ने और कर्मचारियों ने शिविर के बारे में लोगों को बताया और समस्या का समाधान किया शिविर में दवाइयां का कैंप भी लगा कृषि विभाग का भी कैंप लगा आंगनवाड़ी विभाग ने भी अपने-अपने स्टाल लगाए सभी अधिकारियों को स्टाल के बारे में जानकारी दी गई वही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ग्राम गुलरिया की महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट बाटी की गई इस अफसर पर मौजूद काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा राम मल्होत्रा जी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रियासत हुसैन सीडीपीओ विमला बाररकोटी सुपरवाइजर प्रमिला कोहली पूर्व प्रधान इसराईल आंगनबाड़ी कार्यकत्री नाजिश जहां शाहीन शहनाज ममता आदि लोग उपस्थित रहे