


रिपोर्ट- शादाब अली सीनियर ब्यूरो चीफ बरेली
कोविड-19 की जांच के कई केन्द्र बने
बरेली 13 जुलाई । मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 300 शैय्या चिकित्सालय, बरेली के नवनिर्मित भवन, खुर्रम गौटिया, मानसिक चिकित्सालय के पीछे की ओर बने सैम्पलिंग सेन्टर में,
जिला चिकित्सालय के सैम्पलिंग सेन्टर में, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज, मझगवां, कुआंटांडा और बहेड़ी पर सैम्पलिंग सेन्टर स्थापित कर दिये गये हैं।
इन सभी सैम्पलिंग सेन्टर्स में कोविड-19 की जांच प्रारम्भ कर दी गई है। जिस व्यक्ति को कोविड-19 की जांच करानी हो वह इन सैम्पलिंग सेन्टर्स में सम्पर्क कर जांच करा सकते है। शीघ्र ही अन्य समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी कोविड-19 की जांच की सुविधा प्रारम्भ कर दी जाएगी।
