


रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी विधानसभा के ग्राम सभा बच्ची नगर मे प्रधान श्रीमती प्रेमा रावत जी के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने वृक्षारोपण किया।


इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत जी ने उपस्थित अधिक से अधिक पौधे लगाने का निवेदन किया।विकास ने कहा की वृक्षारोपण के मुख्य लाभों में से एक यह है कि वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और जानवरों द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं।

हालांकि पेड़ न सिर्फ हमें ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, लकड़ी आदि भी प्रदान करते हैं। पेड़ पशुओं और पक्षियों के लिए आश्रय का भी काम करते हैं।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य और जिला उपाध्याय लाखन निगलटिया जी,पूर्व प्रधान वीरेंद्र रावत जी,गणेश जोशी जी, संदीप सनवाल जी,विशाल जोशी जी,प्रधान मनीष आर्य जी,मोहित जोशी,प्रीति सैनी जी,मंजू शर्मा जी,विमला सैनी,

गंगोत्री जी,देवकी देवी जी,मोनिका वर्मा,कोमल बिष्ट जी,सुमन मौर्या, ममता बिष्ठ जी,रेखा भट्ट, हेमलता गुप्ता,रितेश रावत,प्रकाश जोशी जी,मंजू बोरा, कोमल बिष्ठ जी,गुड्डी हरबोला जी, तुषार जोशी,पूजा हरबोला जी,सोबन सिंह भड़ जी,वीरेंद्र कपकोटी जी,गणेश खुलबे जी, बी एस अटवाल जी समेत मातृ शक्ति उपस्थित रही।
