रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी-यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू हल्द्वानी की बदहाल सड़कों लेकर कड़ा आक्रोश जताते हुये राज्य सरकार व प्रशासन को आड़े हाथ लिया।
प्रेस को जारी बयान में साहू ने कहा बदहाल गड्ढा युक्त सड़कें जानलेवा होती जा रही शासन प्रशासन बड़ी अनहोनी का इंतज़ार कर रहा है स्कूली बच्चों व राहीगिरो को आवागम में हमेशा दुर्घटना होने का भय सताता रहता है साहू ने मुख्यमंत्री के गुड्डा मुक्त सड़कों की घोषणा पर तंज कसते हुये कहा सड़क में गड्ढा है य गड्ढे में सड़क समझ परे है।
तत्काल बदहाल सड़कों से मुक्ति नही मिलने पर युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।