रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। जिम कॉर्बेट की 68 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। बुधवार को कॉर्बेट ग्राम विकास समिति एवं संबंधित रेंज अधिकारियों और ग्रामीणों ने जिम कॉर्बेट को याद करते हुए उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। यह कार्यक्रम जिम कॉर्बेट संग्रहालय में आयोजित किया गया। कॉर्बेट ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडे, सचिव मोहन पांडे ने कॉर्बेट की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए जनहित के कार्य उपस्थित लोगों को बताए। वन क्षेत्राधिकारी ललित आर्य द्वारा भी जिम कॉर्बेट की मूर्ति पर माल्यर्पण कर उनको याद किया गया। इस दौरान वन कर्मी हरीश भट्ट, मो, आसिफ, संग्रहालय प्रभारी पूरन सिंह बिष्ट, इंदर सिंह बिष्ट, केसर सिंह अधिकारी, गणेश कार्की, दलीप नेगी, गणेश मेहरा, दीपक शर्मा, राकेश बेलवाल, आले नबी, पूरन बिष्ट, विनय रंजन साह, सुनीता साह आदि मौजूद रहे।