


रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी मे विश्व विरासत दिवस(वर्ल्ड हरिटेज डे )के अवसर पर कोर्बेट ग्राम विकास समिति के सदस्यों ने कालाढूंगी स्थित ब्रिटिश कालीन आयरन फाउंड्री को मुख्यमंत्री घोषणा के माध्यम से सुंदरीकरण कराने की योजना का स्वागत किया और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का और क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत जी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समिति के लोगों ने मिष्ठान वितरण किया और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत के माध्यम से मुख्यमंत्री से पुष्कर सिंह धामी को आयरन फाउंड्री के जीर्णोद्धार योजना हेतु धन्यवाद पत्र प्रेषित किया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की सोच कालाढूंगी के पर्यटन को विकसित करने की है जिस पर विधायक बंशीधर भगत जी के सहयोग से मुख्यमंत्री समिति द्वारा मंत्री के सौंदर्यीकरण हेतु घोषणा की गई है। बाउंड्री के सौंदर्यीकरण हो जाने से यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाएगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर कोर्बेट ग्राम समिति के अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि यह फाउंड्री 1856 में अंग्रेजों द्वारा स्थापित की गई थी। यह उत्तर भारत की पहली फाउंड्री थी जिससे रेलवे को लोहा बना कर दिया जाता था। कालाढूंगी के अलावा अंग्रेजों ने देचोरी कोटाबाग, खुरपा ताल और रामगढ़ में भी फाउंड्री की स्थापना की थी पर अब उनके अवशेष नहीं बचे हैं। ब्रिटिश शासन में तत्कालीन कुमाऊ कमिश्नर सर हेनरी रेमजे ने पेड़ो के दोहन की और बढ़ रहे प्रदुषण की वजह 1876 के कालाढूंगी कि इस फाउंड्री को बंद कर दिया था।
इस अवसर पर अध्यक्ष कोर्बेट ग्राम विकास समिति श्री राजकुमार पांडे जी,मोहन पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, गोपाल बुडलाकाटी,गणेश कार्की,मोहन खोलिया,गणेश मेहरा, दिलीप नेगी, इंद्र सिंह बिष्ठ, दीपक शर्मा, राकेश बेलवाल, जीवन भंडारी, विजय सिंह, नंदन सिंह, आन सिंह गैड़ा, कविता वालिया, गंगा देवी, दीपा सैनी, मनीषा, रमा देवी, सचिन भंडारी समेत कॉर्बेट समिति के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

