रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी-विधायक बंशीधर भगत के निर्देशों के क्रम मे विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने फतेहपुर,गेरागाजा,नवाड सैलानी,गुजरोड़ा मे अतिवृष्टि से हुई हानि का सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता श्री अमित बंसल जी, लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता श्री के एस कन्याल जी, जल संस्थान की अधिशासी अभियंता श्री रवि शंकर लोशाली के साथ जायजा लिया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने देखा की अतिवृष्टि से चेक डेम बह जाने से सिंचाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और मौजा पेयजल लाइन बह जाने से पेयजल सुविधा ध्वस्त हो गई है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने लघु सिचाई के अधिशासी अभियंता के एस कन्याल जी को अस्थाई चेक डेम बना कर सिंचाई व्यवस्था सुचारू करने और मानसून बाद स्थाई समाधान करने हेतु योजना बनाने को कहा।
मौजा पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद पेयजल की किल्लत हो गई है जिस हेतु तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता रवि शंकर लोशाली को वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को कहा है।
सिंचाई विभाग के अधिशाषी विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने अभियंता श्री अमित बंसल जी को कहा की बरसाती नाला अपनी ही धारा मे बहे इस हेतु मालवा हटा कर नाले को चैनेलाइज करें।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा की जहा जहा आवासीय परिसर मे पानी से जान माल का खतरा है उसके लिये सुरक्षा दीवाल हेतु प्राकलन करने हेतु सिंचाई विभाग को कहा है।
इस मौके पर सिचाई विभाग के सहायक अभियंता नवीन चंद पांडे जी,अवर अभियंता जगदीश भट्ट जी,लघु सिचाई के सहायक अभियंता राकेश कुमार पटेल जी,अवर अभियंता मनोज पांडे जी,जल संस्थान के सहायक अभियंता रमाशंकर विश्वकर्मा जी,अवर अभियंता पंकज उपाध्याय जी,चंदन पोखरिया जी,भुवन जोशी जी,रमेश पांडे जी,मुरलीधर जोशी जी,अनिल रावत जी,जगदीश भट्ट जी,देवी दत्त पालीवाल जी,लक्ष्मण सिंह रावत जी,हीरा वल्लभ जी,बिपिन चंद्र जी समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।