


रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी में दिन में दो बार हो रही अघोषित बिजली कटौती से जनता बेहाल एक तो जनता बरसात की उमस भरी भयंकर गर्मी से परेशान है दूसरी तरफ कालाढूंगी में दोपहर व शाम को घंटो की जा रही विद्युत कटौती से क्षेत्रीय लोगों में प्रशासन व विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है जो कभी भी धरना प्रदर्शन व आंदोलन का रूप ले सकता है कालाढूंगी दिन रात चल रही बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। कटौती के कारण छोटे बच्चे और बुजुर्ग बीमार पडने लगे हैं। बिजली कटौती से हालात ये बन गए हैं कि न तो घरों में रखे इनवर्टर चार्ज हो पा रहे हैं और ना कार्यालयों में कार्य हो पा रहा है। पिछले तीन हफ्तों में दिन मे एक से दो दो घंटों तक बिजली गुल रही है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह इस बरसात में भी लोगो को रात के समय छत पर सोने को मजबूर होना पड़ रहा है। बिजली कटौती की समस्या को लेकर लोगो ने एस डीओ को शिकायत भी की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है।

