


रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष- कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चेकिंग के दौरान लाल मिट्टी के पास कालाढूगी से अभियुक्त गणेश कुमार उर्फ गोपी S/O स्व0 दीवानी राम R/O विदरामपुर चकलुआ कालाढूंगी उम्र- 24 वर्ष को 7.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल में NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी टीम:-उफनिरीक्षक हरजीत सिंह राणा हेड कानि0 72 ना0पु0 देशराज सिंह
कानि0 207 ना0पु0 विरेन्द्र सिंह

