


रिपोर्टर-मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। कालाढूंगी पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओं और अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस की आक्रामक कार्रवाई लगातार जारी है । गौरतलब है कि एसएसपी पंकज भट्ट के मार्गदर्शन में थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस बल अवैध शराब माफियाओं एवं समाज विरोधी तत्वों की जड़े क्षेत्र से नेस्तनाबूद करने में जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार कालाढूंगी पुलिस ने बीते 1 सप्ताह के दौरान लगभग दर्जन भर स्मेक तस्कर व अवैध कच्ची शराब बेचने बाले को धरपकड़ कर कामयाबी हासिल की । इस दौरान कई मादक पदार्थों जैसे अवैध अपमिश्रित स्मेक व कच्ची शराब माफियाओं को जेल की हवा खिलाई गई और उनके अड्डों को तबाह किया गया । उल्लेखनीय है कि तेजतर्रार थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत के द्वारा मंगलवार को भी दो अलग अलग जगहो से अबैध कच्ची शराब में दो लोगो को गिरफ्तार किया है । थाना अध्यक्ष रावत ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर ग्राम धमोला कालाढूंगी से अवैध शराब बिक्री करते समय अभियुक्ता उत्तर कुमारी पत्नी नीशू मसीह निवासी पानी की टंकी के पास ग्राम धमोला थाना कालाढूंगी उम्र 33 वर्ष को 35 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत धारा 60 एक्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया। इधर दूसरे अबैध शराब माफिया को भी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर ग्राम कमोला कालाढूंगी से अवैध शराब बिक्री करते समय अभियुक्त नरेश कत्युरा पुत्र विनोद कत्युरा निवासी ग्राम व पोस्ट कमोला थाना कालाढूंगी उम्र 28 वर्ष को 37 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । इस दौरान पुलिस टीम में एसआई नीशू गौतम, कॉस्टेबल अतीक अहमद, रविन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।

