रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी ईद उल फितर का त्योहार कालाढुगी में धूमधाम से मनाया गया। ईदगाह में ईद की नमाज मुफ़्ती साहब ने अता कराई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। नमाज के लिए पुलिस शासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे आज सुबह 9 बजे कुआडाट रोड स्थित ईदगाह में शहर मुफ़्ती साहब ने नमाज अता कराई। नमाज से पहले उन्होंने तकरीर में कहा कि हमें उनके जीवन में भी ईद की खुशियों को भरना चाहिए जो गरीब और मजलूम हैं। अल्लाह के बताए रास्ते पर चलें और कभी किसी का न बुरा करें और न बुरा सोचें। मुफ़्ती अली ने कहा कि रमजान माह की इबादतों और रोजे के बाद ईद उल फितर का त्योहार खुदा का इनाम है। ईद पर सभी गिले शिकवे मिटाकर दोस्तों और अपनों की तरह सभी को गले लगाना चाहिए। उन्हाने मुल्क कि तरक्की और बरकत को हाथ उठाकर दुआ मांगी। शांति व्यवस्था बनाने के लिए सभी मुस्लिम ओबामा से अपील की इस मौके पर एडीएम रेखा कोहली, थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, पुलिस टीम मौजूद थी। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। उसके के बाद लोग घर पहुंचे और ईद के पकवान सेवइयां का लुत्फ उठाया।इधरहल्द्वानी की ईदगाह में भी हजारों की तादाद में पहुंचकर नमाजियों ने नमाजे ईद उल फितर अदा की नमाज के बाद देश में अमन और चैन की दुआ मांगी गई, ईद की नमाज के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी का माहौल था लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी इस मौके पर पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर निगरानी रही।
नैनीताल में ईद के पाक मौके पर फ्लैट्स मैदान में नमाज अदा की गई। बड़ी संख्या में पहुंचे नमाजियों ने देश में सुख शांति अमन चैन की दुआ की। जामा मस्जिद इमाम ने बताया कि रोजेदार नमाजियों ने सवेरे ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा की और अल्लाह से एकता बनाए रखने समेत देश दुनिया में अमन और चैन का राज कायम करने की गुजारिश की। नमाज अदायगी के दौरान नैनीताल पुलिस ने मॉल रोड से पुराना घोड़ा स्टैंड, आर्य समाज और मस्जिद होते हुए हाई कोर्ट जाने वाले मोटर मार्ग को बंद कर दिया। पुलिस ने मोटर वाहनों के लिए पंत पार्क से फ्लैट्स पार्किंग और मस्जिद के पीछे से हाईकोर्ट जाने वाले मार्ग को चालू किया। नमाज के दौरान पुलिस की चप्पे चप्पे पर बारीख नजर रही। नमाज के बाद सभी मुस्लिमों समेत दूसरे धर्मों के लोगों ने बधाई संदेश दिए और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नैनीताल में ईद की नमाज शांति के साथ सम्पन्न हुई।