ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में बेजुबानों का प्याऊ
गर्मी के मौसम को देखते हुए वन्दे मातरम् ग्रुप द्वारा बेजुबानों के पानी पीने के लिए हल्द्वानी के विभिन्न जगहों में प्याऊ लगाए गये। जिससे कि किसी भी बेजुबान की प्यास इन प्याऊ से बुझ सके।
संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह दानू ने बताया जहाँ जहाँ पशुप्रेमी प्याऊ भरने की ज़िम्मेदारी ले रहे है वहाँ वन्दे मातरम् ग्रुप द्वारा प्याऊ लगवाये जा रहे है ताकि इस भीषण गर्मी में कोई भी बेज़ुबान प्याशा ना रहे।
अभी तक हीरानगर, रूपनगर, जजफ़ार्म, लालडाट, ब्लॉक, उचापुल, कठगरिया, कमलवागाँजा, सुभाषनगर, आदि स्थानों में प्याऊ लगवा चुके है।
इस मुहिम में गौरव पाण्डे, रितिक आर्य, चंद्रशेखर परगाई, सुनील सनवाल, मनोज नेगी, आयुष जोशी, पंकज दानू, कमल तिवारी आदि लोग लगे है