


रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कालाढूंगी उपजिलाधिकारी रेखा कोहली के साथ रामपुर, खड़कपुर, लछममपुर और विदराम पुर मे हुई कल रात्रि आपदा से हुई हानि का निरीक्षण किया।


भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी मनीष कुमार और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के साथ प्रेम पुर लॉज्ञानी, हल्दुपोखरा मे हुई कल रात्रि रकसिया नाले से हुई आपदा से हुई हानि का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर कालाढूंगी में आपदा प्रभावित लोगों को चेक का वितरण किया गयाइस अवसर पर कालाढूंगी में आपदा प्रभावित लोगों को चेक का वितरण किया गया।
