रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी कोटाबाग। पुरानी पेंशन बहाली हेतु उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन पूर्व से लगातार धरने प्रदर्शन के साथ ही माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते आ रहा है सरकार द्वारा अभी तक पुरानी पेंशन बहाल न किए जाने पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों में गहरा रोष व्याप्त है|
26 फरवरी 2023 को वाटिका बैंकट हॉल में प्रातः 10:00 से पुरानी पेंशन बहाली हेतु धरना प्रदर्शन में ब्लॉक कोटाबाग के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे ,ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके और शीघ्र ही सरकार पुरानी पेंशन बहाली की कार्यवाही प्रारंभ करेगी |
आपको बताते चलें कि वर्ष 2005 से अटल बिहारी वाजपेई सरकार द्वारा पुरानी पेंशन को बंद करते हुए न्यू पेंशन योजना प्रारंभ की गई थी जिसके परिणाम सामने आने लग गए हैं वर्तमान में जो शिक्षक/ कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहा है उन्हें 60 से 80हजार रूपये वेतन मिल रहा है परंतु उसको 800 से लेकर 1200 तक की पेंशन प्राप्त हो रही है जोकि पूर्ण रूप से शेयर बाजार पर आधारित है इसी कारण कर्मचारी/ शिक्षक इस नई पेंशन योजना का विरोध कर रहे हैं|
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन शाखा कोटाबाग अध्यक्ष नवीन चंद्र , मंत्री कमल गिन्ती , कोषाध्यक्ष पूरन पंत ने ब्लॉक के समस्त शिक्षकों से अपील की है कि 26 तारीख को वाटिका बैंकट हॉल में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को समर्थन देते हुए शत-प्रतिशत शिक्षक धरने में प्रतिभाग अवश्य करें