


रिपोर्टर-मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में चल रही तीन दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला के तृतीय दिवस में बुधवार को कार्यशाला का समापन हुआ।
कार्यशाला के समापन में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर नवीन भगत पधारे । अपने मुख्य अतिथि संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाए छात्र-छात्राओं के ना केवल व्यक्तित्व परिष्कार का माध्यम बनती हैं ,बल्कि उनको रोजगार के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान का माध्यम भी बनती हैं । उन्होंने कार्यक्रम की संयोजिका डॉ बिंदिया राही सिंह की, उनकी टीम की सफल कार्यक्रम के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा करी। अवकाश के दिन भी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति
इस बात का द्योतक है कि छात्र-छात्राएं सीखने के लिए सदैव तत्पर और तैयार रहती हैं, आवश्यकता है एक सही मार्गदर्शक की एवं सही अवसर की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि महाविद्यालय में होने वाले हर कार्यशाला में हर कार्यक्रम में उपस्थित रहे । एवं प्रत्येक दिन अपनी कक्षाओं के लिए महाविद्यालय में आना नितांत आवश्यक है ।समय की पाबंदी, महाविद्यालय में रोज आकर अध्ययन अध्यापन एवं अपनी जिज्ञासाओं के संबंध में गुरुजनों से वार्ता ही उनको रोजगार की ओर उन्मुख करेगी।
नंदी फाउंडेशन एवं कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कौशल विकास कार्यशाला के तृतीय दिवस में छात्र छात्राओं को मुख्य वक्ता विशेषज्ञ श्री हर्षवर्धन जी के द्वारा यह बताया गया कि साक्षात्कार में किन-किन बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए ।
रिज्यूम क्या होता है ।बायोडाटा क्या होता है ।सीवी क्या होता है। इसे किस तरह तैयार किया जाना चाहिए ।और किस तरह तैयार कर एक अच्छी नौकरी प्राप्त की जा सकती है। इन सब बातों पर हर्षवर्धन जी के द्वारा चर्चा की गई उन्होंने रोजगार परक पाठ्यक्रमों से संबंधित जानकारी के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार से व्याख्यान दिया । छात्र-छात्राओं के मन में रोजगार को लेकर और रोजगार की दिशा में आ रही समस्याओं को लेकर उठने वाली हर जिज्ञासा का समाधान श्री हर्षवर्धन जी ने आज किया ।
इस कार्यशाला से छात्र-छात्राएं लाभान्वित हुए। कार्यशाला का संचालन कार्यशाला की संयोजिका बिंदिया सिंह ने किया
इस अवसर पर डॉक्टर आलोक पांडे, डॉक्टर विनोद , गोधन सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं छात्र संघ अध्यक्ष विनोद चंद्र संवाल, प्रियंका बिष्ट ,प्रियंका पांडे ,गुंजन, निला भावना भंडारी दीक्षा दीपिका पांडे जितेश तिवारी सूरज एवं शिवानी आर्यन आदि मौजूद रहे।

