मार्गों की स्थिति : काशीपुर मर्चुला राष्ट्रीय राज्यमार्ग धनगढ़ी नाले में जल प्रवाह बढ़ने से कुछ घंटों तक बंद रहा , 3 बजे से बाद पानी कम होने पर वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया गया ।
मौके पर पुलिस बल और जेसीबी को तैनात किया गया है । रामनगर ढेला मार्ग भी कुछ समय के लिए नाले में पानी बढ़ने पर कुछ घंटों तक बंद रहा , वर्तमान में मार्ग सुचारु है ।
अन्य सभी मार्ग में यातायात सुचारु रहा ।
विद्युत् आपूर्ति : सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति सामान्य है।
पेयजल आपूर्ति : सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति सामान्य है।
सार्वजनिक परिसंपत्तियों की क्षति: प्राप्त सूचना अनुसार कुछ नहरों में मलवा आने के अतिरिक्त क्षति के संबध में सूचना शून्य है ।
जन हानि/पशु हानि /भवन क्षति एवम कृषि एवं फसल की क्षति का विवरण: अभी तक तहसील अंतर्गत किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना शून्य है ।
वर्तमान में सभी नालों में जल स्तर सामान्य हो गया । मौसम विभाग से प्राप्त अलर्ट के क्रम में सभी विभागों और राजस्व अधिकारियों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए गए हैं ।