



संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्ताह मनाया गया जिसमें पुलिस ने ग्राम सभा व नगर के हर एक प्रति वार्ड से ड्रग्स (नशे) पर ऑनलाइन
पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे पुलिस द्वारा हर एक ग्रामसभा नगर के वार्डो से चार-चार बच्चों की पेंटिंग बनाकर भेजना सुनिश्चित किया गया था। रविवार को थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत द्वारा वार्ड पांच में ऑनलाइन ड्रग्स पेन्टिंग बनाने बाले 15 बर्ष बसर पुत्र साहिद के द्वारा पेन्टिंग बनाई पेन्टिंग में नशे के चित्र के साथ लिखा था नशे को रोको जिंदगी बचाओ वार्ड पांच निवासी बसर को अच्छी पेंटिंग बनाए जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने वार्ड पांच निवासी बसर के घर पहुँचकर गिफ्ट इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एसआई भोपाल पोरी, एसआई बहुगुणा किशन नाथ, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।




