


अतिक्रमण हटाने को पुलिस और चैयरमेन पति आमने सामने
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी नगर में पालिका परिषद अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की बाद कहती है। तो पालिका अध्यक्ष के पति खुद अतिक्रमण करवाने की सिफारिश करते दिखे।
थाने की दीवार से लगे अतिक्रमण हटाने को लेकर चैयरमेन पति और पुलिस आमने-सामने आ गई। थाने के गेट के पास लगे फड़ वालो को पुलिस पकड़कर थाने ले आई, जिस पर चैयरमेन पति और पुलिस में जमकर नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस ने फड़ वालो को सामान हटाने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया।
थाने के गेट के पास अतिक्रमण कर लगे फड़ से सड़क संकरी हो गई हैं। शुक्रवार को पुलिस ने थाने के गेट के पास से अतिक्रमण करके लगे फड़ो को हटवाया न हटाने पर पुलिस फड़ वालो पकड़कर थाने ले आयी। उसके बाद चैयरमेन के पति नसीम अहमद थाने पहुँच गए और नगर पालिका से अतिक्रमण करने की मौखिक मान्यता देने की बात कही और कोतवाल से दुकानें दुबारा लगा देने को कहा जिसपर कोतवाल पंकज पंत ने साफ इंकार कर दिया कि थाने के गेट के बाहर अतिक्रमण बिल्कुल नही करने देंगे। डीएम से परमिशन ले आओ तब लगाना। जिसके बाद चैयरमेन पति ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर एसडीएम राजेश चंद्र से अतिक्रमण कर फड़ वालो फड़ लगवाने की गुहार लगाई।
