


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

हल्द्वानी कालाढूंगी चौराहे स्टेट विद्युत सब स्टेशन में एचटी लाइन में हुआ ब्लास्ट रात 4:00 बजे से बाजार क्षेत्र डूबा अंधकार में जिसके बाद हज़ारो घरों में अंधकार हो गया वही सवेरे विधुत सप्लाई वाधित होने से घरों में पानी की सप्लाई भी वाधित रही JE पाठक ने बताया कि 132 KV ट्रांसफार्मर से निकलने वाली लाईन में रात लगभग 4 बजे ओबर लोडिंग के चलते कॉन्टेक्ट कॉपर की पट्टियां ब्लास्ट होने से क्षति ग्रस्त हो गई
जिसके कारण समस्त बाजार क्षेत्र की विधुत सप्लाई बाधित हो गई सूचना मिलने पर JE पाठक कर्मचारियो के साथ विधुत स्टेशन पहुँच विधुत सप्लाई सुचारू करने हेतु लाईन सही करने में जुट गये रिपोर्टर अतुल अग्रवाल द्वारा विधुत सप्लाई सुचारू होने की जानकारी हासिल करने पर JE पाठक के द्वारा बताया गया लाईन सही करने के लिये कर्मचारियो के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है हमारा प्रयास यही रहेगा कि जल्द ही बाजार क्षेत्र की विधुत सप्लाई सुचारू कर दी जायेगी कालाढूंगी सब स्टेशन में ब्लास्ट हुई कॉपर की क्षति ग्रस्त लाईन बनाकर लगाई जा रही है
