


ब्रेकिंग न्यूज़
श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा थाना खजुरिया, रामपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण-*
रिपोर्ट..ब्यूरो चीफ जावेद ज़ैदी रामपुर यूपी.
रामपुर आज दिनांक 28-06-2020 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा थाना खजुरिया रामपुर का अचानक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, डयूटी रजिस्टर, फ्लाई सीट आदि एवं उनके रख रखाव, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टियों को चैक किया गया। साथ ही थाना परिसर में बने बैरक, मैस, मालखाना, कंम्प्यूटर कक्ष की साफ-सफाई को चैक किया गया एवं थाना परिसर में खडे वाहनों के यथा शीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना खजुरिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं थाने पर तैनात कर्मचारीगण से वार्ता करते हुए उसकी समस्याओं सुना गया।

