


रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

72,27 लाख की लागत से चौराहों का होगा सौन्दर्यकरण मेयर रौतेला…
हल्द्वानी के नगर निगम मेयर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा हल्द्धानी के मुख्य चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए एक प्रस्ताव शासन को भेजा था जिसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा
72, 27 लाख रुपया आवंटित किया गया है जिसके द्वारा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल तिराहे का सौन्दर्यकरण एवं पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य किया जाएगा एवं जेल रोड चौराहा भी इसमें शामिल होगा मेयर ने बताया कि इसमें पीडब्ल्यूडी कार्यदायिनी संस्था होगी जिसका डिजाइनिंग का कार्य चल रहा है डिजाइन बनाने के उपरांत टेंडर किया जाएगा टेंडर के बाद चौराहों का सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा वही मेयर ने बताया कि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के पास चौराहा एवं पार्किंग के सौन्दर्यकरण का प्रस्ताव प्रस्तावित है लेकिन अभी वन विभाग रिजर्व फॉरेस्ट आने के कारण लंबित पड़ा है जैसे ही फॉरेस्ट के द्वारा जमीन हस्तांतरित कर दी जाएगी तत्काल प्रभाव से कार्य प्रारंभ किया जाएगा साथ ही पनचक्की का भी चौराहे का सौन्दर्यकरण किया जाएगा एवं नगर निगम मेयर के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष नए कीटनाशक स्प्रे मंगवाया गया है जो कि लार्वा सिडल है वर्ष 2019 में डेंगू की महामारी के चलते बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी
जिसको देखते हुए नगर निगम के द्वारा सभी वार्डों में कीटनाशक लाडवा सिडल का फॉगिंग करवाया जा रहा है वही मेयर द्वारा बताया कि नए वार्डों का क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण टेंकर बनाए जा रहे हैं जिसके द्वारा लार्वा सिडल नगर निगम द्वारा प्रथम चरण में मैथालिन एवं ब्लीचिंग प्रथम चरण का स्प्रे नालियों में किया जाएगा वहीं नगर निगम द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया है साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से भवनों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों के ऊपर रखी पानी की टंकियां अन्य वस्तुएं जैसे कूलर, टायर ,गमले इनकी ड्रोन कैमरे के द्वारा वीडियोग्राफी की जा रही है जिससे कि पानी की टंकी एवं कोई भी वस्तु किसी भी चीज में बरसात का पानी एकत्र होने की सूचना प्राप्त हो सके जिसको देखते हुए तत्काल नगर निगम के द्वारा डेंगू लार्वा उत्पन्न होने की स्थिति में इसका उपचार किया जाए मेंंयर ने बताया कि हल्द्वानी के वार्डो में प्रातः 2:30 घंटा एवं शाम को 2:30 घंटे तक ड्रोन कैमरे के द्वारा वीडियोग्राफी कर मॉनिटरिंग की जाएगी साथ ही मेयर ने बताया कि सफाई नायक सफाई कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है रौतेला का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति के द्वारा इसमें लापरवाही बरती जाती है या किसी भी वस्तु टैंक टायर गमले इत्यादि में डेंगू का ड़ेंगू लार्वा पाया जाता है तो प्रथम दृष्टि में जनता को जागरूक किया जाएगा परंतु इसके बाद भी शिकायत आने पर नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जाएगा साथ में उन्होंने जनता से अपील की है कि बरसातों के मद्देनजर अपने घरों में कूलर टायर गमला अन्य टूटे बर्तनों में बरसात का पानी एकत्रित न होने दें साथ ही उन्होंने जनता से सहयोग की अपील भी की है अपने घरों में रखे कूलर गमले एक बाल्टी टायर व अन्य टूटे-फूटे वस्तुओं या कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें जिससे कि डेंगू महामारी से बचाव किया जा सके।
