अब ट्रेन छूटने से ,आधे घंटे पूर्व यात्री करा सकेंगे टिकट बुक
रिपोर्टर युसूफ वारसी
राजधानी यात्री ट्रेन छूटने से आधे घंटे पहले भी खाली सीट बुक कर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार शनिवार से यह नियम सभी विशेष ट्रेनों में लागू होगा। शनिवार से इस सुविधा का लाभ यात्री आरक्षण काउंटर के साथ ऑनलाइन टिकट कटाने मैं भी उठा सकेंगे आप विशेष ट्रेनों में आरक्षण चार्ट दो बार बनेगा। पहला चार ट्रेन छूटने से 4 घंटे पहले बनेगा।
यदि ट्रेन में सीट खाली रही तो दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने से आधे घंटे पूर्व जारी किया जाएगा। इसमें भी सीटें खाली रहने पर 5 मिनट पहले तक काउंटर में से आरक्षित टिकट लिए जा सकेंगे। रेलवे बोर्ड के नियमों के अनुसार इस अवधि के दौरान पहले की तरह ही टिकट ओं को रद्द करने का भी अनुमति दे दी गई है। आज से कोरोना महामारी से पूर्व की तरह अब रेलवे दो बार आरक्षण जारी करेगा