


आगामी जन्माष्टमी को लेकर बनभूलपुरा थाने में हुई विशेष मीटिंग
रिपोर्टर यूसुफ वारसी
हल्द्वानी सोमवार को थाना बनभूलपुरा में आगामी जन्माष्टमी त्योहार के सम्बंध में अमन कमेटी की बनभूलपुरा थाने में मीटिंग की गई । अमन कमेटी मीटिंग में कोविड-19 तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों के प्रावधानों के अंतर्गत आयोजन करने पर सभी पक्ष सहमत हुए तथा COVID-19 के प्रावधानों को कड़ाई से लागू करने हेतु निर्देशित किया गया ।

अमन कमेटी मीटिंग में पार्षद-गण, जैन मंदिर/दुर्गी मन्दिर/उजालेश्वर मन्दिर/ गोपाल मंदिर आदि के पुजारी/संचालक-गण उपस्थित रहे । जिसमें बनभूलपुरा सुशील कुमार अशोक ने बताया कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आने वाले जन्माष्टमी के त्यौहार को बनाएं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और मास्क अवश्य लगाएं इसमें आपकी और हम सब की सुरक्षा है साथी बनभूलपुरा सुशील कुमार थानाध्यक्ष ने आने वाली जन्माष्टमी के तोहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस फोर्स को अपने-अपने स्थानों पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को तैनात रहने को कहा
