कालाढूंगी कोटाबाग। भारत सरकार ने बजट 2019-20 में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को बढ़ावा देने तथा देश की विकास प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए स्वयं सहायता समूह को दिए जाने वाले ब्याज सब्सिडी कार्यक्रमों का जिले राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सभी ग्राम सभाओं महिला समूह की सीआरपी की ब्लाकों में ब्लॉक प्रमुख के द्वारा बैठक का आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को ब्लॉक कोटाबाग सभागार में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सभी ग्राम सभाओं में बने महिला समूह की सीआरपी, अध्यक्ष एवं विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में सभागार में ब्लॉक कोटाबाग के सभी ग्राम सभाओं में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50 हजार से लेकर 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण एवं ब्लॉक में संचालित सभी योजनाओं का लाभ समूह को दिए जाने के लिए ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने अधिकारियों को निर्देशित किया ! सभी जिलों में विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही जनधन बैंक खाते वाले स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक महिला एसएचजी सदस्य को 5000 रुपये तक की ओवरड्राफ्रट की सुविधा भी दी जाएगी।